Monday, June 14, 2010

इन्तजार

तुम!

अहं से भरे-

अनन्त आकांक्षा से युक्त,

समेट लेना चाहते हो सब,

परिधि में।

वो-

अनुरोध, आवश्यकता, अधिकार,

से तुम्हें देखती है-

तुम्हारी दृष्टि-

उसकी थाती है।

तुम्हारे इशारे-

लाते जीवन में मौसम।

पुलकित यौवन,

अनुराग के फूल से

महकती है फिजा,

अलौकिक सौन्दर्य,

असीम तृप्ति से भर-

स्नेह सिक्त नेत्रों से देखती है-

तुम्हें।

प्यार के क्षणों में तुम भी तो उतर आते हो-

मिट जाता है भेद।

कितनी शीतल,

स्निग्ध हो उठती है-

वह।

बदलना तुम्हारी फितरत है-

तुम्ही लाते हो-

पतझङ, उष्णता,...

वो बेरंग,बेनूर हो जाती है,

उठते है बवण्डर,

भीतर का ताप-

फूट उठता है ज्वालामुखी बन,

लावे के रूप में बह जाती है-

भावनाएं।

जानती है-

सीमा.. सृजन.. सृष्टि..

सहेज अपने दु:ख,

वो-

फिर करती है-

मौसम के बदलने का,

इन्तजार!!!

23 comments:

kshama said...

Mausam badalne kaa intezaar!Gar itna bhi intezaar na ho to shayad kuchh bhi na ho...

Vinay Kumar Vaidya said...

बहुत खूबसूरत,
सुगठित सुनिबद्ध ।
लेकिन रहस्यवादी भी !
बधाई ।

Pinaakpaani said...

"तुम्हारे इशारे-
लाते जीवन में मौसम।"
बढ़िया!काफी जीवंत चित्रण किया है आपने.

Amit Sharma said...

बहुत मर्मस्पर्शी रचना !

राजेश उत्‍साही said...

सचमुच भावपूर्ण कविता है। एक ही कविता से आपने बहुत सारी बातें कह दी हैं। वह प्रकृति भी है और प्रेयसी भी।
ब्‍लाग पर पधारने के लिए आभारी हूं।

shikha varshney said...

बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति.

दुलाराम सहारण said...

नारी की मानिंद प्रकृति की पीड़ा..... अधिकार के रोग से ग्रसित भोक्‍ता ...... उसके रवैये से निर्मित होता वातावरण..... उष्‍णता का निर्माता..... कब होगा यह बदलाव ?
सटीक अभिव्‍यक्ति।
बधाई।

माधव( Madhav) said...

nice post

रचना दीक्षित said...

अनुराग के फूल से
महकती है फिजा,
अलौकिक सौन्दर्य,
असीम तृप्ति से भर-
स्नेह सिक्त नेत्रों से देखती है-
तुम्हें।
बहुत खूब!!!!!!!!!!!!!!!!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

एक सच्चाई को उतार दिया है शब्दों में...बहुत सुन्दर

shyam gupta said...

अति सुन्दर,-- आदि-शक्ति,अपरा, माया, प्रक्रिति,नारी, प्रेयसि =/सह/ = ब्रह्म, पराशक्ति,ईश्वर,पुरुष,नर,प्रेमी-----युगल क्रीडा का समन्वित -सामान्य से उठता हुआ दार्शनिक से तत्विक भाव तक जाता हुआ सांगोपांग वर्णन ....

कडुवासच said...

....प्रसंशनीय रचना,बधाई !!

रश्मि प्रभा... said...

kashish hai is intzaar mein

दिनेश शर्मा said...

सुन्दर अभिव्यक्ति।

अजित गुप्ता का कोना said...

अच्‍छी रचना, बधाई।

पवन धीमान said...

बहुत मर्मस्पर्शी रचना..बहुत सुन्दर

Unknown said...

lovely...

Avinash Chandra said...

Sachmuch, bahut khubsurat likha hai aapne...manmohak rachna par badhai sweekarein

दिगम्बर नासवा said...

शशक्त रचना .... बहुत अच्छा लिखा है बधाई ....

ramesh said...

lovely

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

मंगलवार 22- 06- 2010 को आपकी रचना ... चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर ली गयी है


http://charchamanch.blogspot.com/

देवेन्द्र पाण्डेय said...

प्रकृति और प्रेयसी..दोनों के पास धैर्य की कोई कमी नहीं.
सुंदर रचना.

andaaz said...

intzaar to hum karte hain apne jeevan me har cheej ka, har kisi ka ! magar wo intzar chupi rahti hain, bayan nahi hota! lekin aapne iss intzaar ko bahut hi acche tarike se istemaal kiya hain! apne lekhan ke jariye! dhanyawaad